Ajinkya Rahane maintained his 100% record as the skipper of the Indian Test team as he led his side to an 8-wicket win over Australia in the Boxing Day Test on Tuesday. Rahane's success as skipper didn't just bring India level 1-1 in the 4-match series but also made many ponder his future as the long-term captain. Former India cricketer Deep Dasgupta, however, feels, such questions are rising only because some people have a problem with Virat Kohli's expressive nature.
एमसीजी में खेले जाने वाले इस मैच से पहले हर कोई यही कह रहा था की भारतीय टीम विराट कोहली और मोहम्मद शमी के बगैर काफी मुश्किलों का सामने करने वाली है लेकिन बावजूद इसके टीम के स्टैंड इन कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टीम को काफी शानदार जीत दिलाई जिस वजह से अब उनकी हर कोई तारीफ़ कर रहा है। यहां तक की कई लोग अब ये तक कह रहे हैं की टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली की जगह अजिंक्य रहाणे को ही टीम का कप्तान बनाया जाए। जिसपर पूर्व भारतीय क्रिकेटर दीप दास गुप्ता ने कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कोहली से लोगों को इतना परेशान नहीं होना चाहिए।
#INDvsAUS #AjinkyaRahane #ViratKohli